Kashmiri Pandits celebrated Yoga Day in a unique way, instead of reciting

कश्मीरी पंडितों ने अनोखे अंदाज में मनाया योग दिवस, वैदिक मंत्रों के उच्चारण के स्थान पर कहा “हमें न्याय चाहिए”

Kashmiri Pandits celebrated Yoga Day in a unique way, instead of reciting Vedic mantras, said "we want justice"

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : June 21, 2022/6:59 pm IST

श्रीनगर। कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने घाटी में हाल में अल्पसंख्यकों पर हुए हमले के मद्देनजर कश्मीर से बाहर पुनर्वास की अपनी मांग को प्रदर्शित करने के लिए मंगलवार को अनोखे अंदाज में योगाभ्यास किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कई तरह के आसन किये और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के स्थान पर “हमें न्याय चाहिए” जैसे नारे लगाए।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: अब राशन लेने के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन, सरकार शुरु करने जा रही है ये योजना 

राहुल भट की 12 मई को की गई हत्या के बाद से कश्मीरी पंडित प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बड़गाम में शेखपुरा प्रवासी कॉलोनी पर शिविर स्थल पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। कुछ कर्मचारियों ने अपनी मांग के समर्थन में जहां शरीर पर तख्तियां लगाकर प्रदर्शन किया वहीं कुछ ने भट की तस्वीर लगी शर्ट पहनकर विरोध जताया।

यह भी पढ़े : विश्व की दिग्गज क्रिकेटर बनीं फिका की पहली महिला अध्यक्ष, जानें उनकी खासियत 

एक कर्मचारी ने कहा, “हम यहां रोज प्रदर्शन पर बैठते हैं और आज इस आयोजन के जरिये हम राज्य सरकार तक अपनी मांग पहुंचाना चाहते हैं।” कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने सोमवार को कहा था कि अगर सरकार उन्हें घाटी से बाहर कहीं बसाने की व्यवस्था नहीं करती है तो वे शरण के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से अपील करेंगे।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)