दिल्ली। Kartikeya Singh Chauhan Engagement : केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर खुशियां छा गई हैं। गुरुवार, 17 अक्टूबर को उनके बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई बंसल परिवार की बेटी अमानत बंसल से हो रही है। इस अवसर पर मंत्री शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ मिलकर पीएम मोदी को अपने दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल की शादी का निमंत्रण दिया।
वहीं इस खास मौके पर मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि,आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की। हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिभावक और बड़े भाई हैं । वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं। प्रधानमंत्री जी से मिलकर मन भावुक हो गया। उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।”
बता दें कि, मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहू और कार्तिकेय चौहान की होने वाली पत्नी अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं। अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं। अमानत ने हाल ही में लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में MSc की पढ़ाई पूरी की है। अमानत स्टार्टअप कंपनी codee की फाउंडर भी रह चुकी हैं, उनको क्लासिकल डांस का भी शौक है। वह भरतनाट्यम करती हैं। 2014 में उन्होंने दिल्ली में शानदार प्रस्तुति थी।
Kartikeya Singh Chauhan Engagement : मालूम हो कि, कार्तिकेय से पहले शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल का रिश्ता तय हो चुका है। कुणाल की सगाई पिछले दिनों भोपाल के प्रसिद्ध डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुई है। कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़े हैं। सगाई का समारोह बहुत सादगी से संपन्न हुआ था, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की।
हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया।
स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिभावक और… pic.twitter.com/s1MiEXSf3A
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 17, 2024