नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के लिए तारीख प्रस्तावित की है। हलांकि पाकिस्तान ने कॉरिडोर को लेकर भारत के स्तावों को मानने से इनकार कर दिया था और इसके लिए कुछ शर्ते भी लगाई थी।
ये भी पढ़ें: चाय पिलाने के बहाने बुलाकर 1 दर्जन लोगों ने युवक पर किया प्राणघातक हमला, हालत गंभीर
बता दे कि भारत ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर शनिवार को पाकिस्तान के साथ जारी गतिरोध समाप्त करने की कोशिश किया। दोनों देशों के बीच आधिकारिक स्तर की बातचीत के लिए कहा जा रहा है कि 11 जुलाई से 14 जुलाई के बीच बातचीत हो सकती है
ये भी पढ़ें: कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सोमवार को राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात,
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही करतारपुर गलियारे को लेकर पाकिस्तान आनाकानी कर रहा था। पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत के सभी प्रस्तावों को मानने से इनकार कर दिया था। इसके साथ ही पाकिस्तान ने इसके लिए कुछ शर्तें भी लगाई थी।