मंगलुरु, 23 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु शहर के एक भोजनालय में एक युवा जोड़े से कथित तौर पर उनके पहचान पत्र मांगने और उन्हें परेशान करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि एक आरोपी ने 21 दिसंबर को एक भोजनालय में केरल से आए एक युवा जोड़े से उनकी सामुदायिक स्थिति का पता लगाने के वास्ते पहचान पत्र मांगा और उन पर चिल्लाते हुए हंगामा किया।
उन्होंने बताया कि जोड़ा परेशानी से बचने के लिए मौके से चला गया और ऑटो रिक्शा में सवार हुआ लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं माना और अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर वाहन को रोक दिया और चालक को गालियां दी।
सूत्रों ने बताया कि चालक की शिकायत के आधार पर मंगलुरु उत्तर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक मामले की आगे की जांच की जा रही है।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Budget 2025 For Farmers : बजट के भरोसे देश का…
2 hours agoWho is ISRO New Chief: कौन हैं इसरो के नए…
2 hours ago