कर्नाटक : राज्य सूचना आयुक्त रवींद्र गुरुनाथ धकप्पा ‘रिश्वत लेने’ के आरोप में गिरफ्तार

कर्नाटक : राज्य सूचना आयुक्त रवींद्र गुरुनाथ धकप्पा 'रिश्वत लेने' के आरोप में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 01:11 AM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 01:11 AM IST

बेंगलुरु, 27 मार्च (भाषा) लोकायुक्त पुलिस ने अनुकूल आदेश देने के लिए एक आवेदक से कथित तौर पर एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में राज्य सूचना आयुक्त रवींद्र गुरुनाथ धकप्पा को बृहस्पतिवार गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता सैबन्ना बेनकनहल्ली से मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई।

शिकायत में, आरटीआई कार्यकर्ता ने आरोप लगाया था कि राज्य सूचना आयुक्त ने उनका नाम काली सूची से हटाने के लिए तीन लाख रुपये मांगे।

उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों से सूचना मांगने के लिए आरटीआई अधिनियम के तहत 107 याचिकाएं दायर की थीं, जो राज्य सूचना आयोग की कलबुर्गी पीठ के समक्ष लंबित थीं।

हालांकि, बाद में उन्हें उसी पीठ ने खारिज कर दिया और उनका नाम काली सूची में डाल दिया।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना