कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 559 नए मामले सामने आए, 12 रोगियों की मौत |

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 559 नए मामले सामने आए, 12 रोगियों की मौत

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 559 नए मामले सामने आए, 12 रोगियों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: September 14, 2021 8:27 pm IST

बेंगलुरु, 14 सितंबर (भाषा) कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 559 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,62,967 हो गई। इसके अलावा 12 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 37,529 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार आज दिनभर में 1,034 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,09,656 हो गई है।

मंगलवार को सामने आए 559 मामलों में से 231 बेंगलुरु शहर से सामने आए। शहर में 302 लोग संक्रमण से उबरे और चार रोगियों की मौत हो गई।

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 15,754 है। अब तक 4,55,19,587 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। मंगलवार को 1,05,645 नमूनों की जांच की गई।

भाषा

जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers