कर्नाटक: पुलिस ने रेणुकास्वामी के अपहरण में इस्तेमाल कार जब्त की |

कर्नाटक: पुलिस ने रेणुकास्वामी के अपहरण में इस्तेमाल कार जब्त की

कर्नाटक: पुलिस ने रेणुकास्वामी के अपहरण में इस्तेमाल कार जब्त की

:   Modified Date:  June 16, 2024 / 05:05 PM IST, Published Date : June 16, 2024/5:05 pm IST

चित्रदुर्ग (कर्नाटक), 16 जून (भाषा) कर्नाटक में रेणुकास्वामी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम ने अपहरण में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई कार रविवार को जब्त कर ली। इस हत्याकांड में कन्नड़ फिल्म जगत के प्रमुख अभिनेता दर्शन थूगुदीप और उनकी मित्र पवित्रा गौड़ा मुख्य आरोपी हैं।

आरोपियों में से एक रवि ने कथित तौर पर चित्रदुर्ग जिले के अय्यानहल्ली गांव के एक घर में संबंधित कार खड़ी की थी।

जिस वक्त कार जब्त की गयी, उस समय फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी वहां मौजूद थे।

पुलिस ने रवि के परिवार से भी पूछताछ की और कार से कई चीजें बरामद की गईं।

रेणुकास्वामी हत्याकांड के सिलसिले में दर्शन और पवित्रा समेत अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

भाषा

खारी सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)