कर्नाटक : कुछ उत्तरी जिलों में लू की वजह से कार्यालय के समय में बदलाव

कर्नाटक : कुछ उत्तरी जिलों में लू की वजह से कार्यालय के समय में बदलाव

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 06:06 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 06:06 PM IST

बेंगलुरु, दो अप्रैल (भाषा)कर्नाटक सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर गर्मी के मद्देनजर बेलगावी संभाग के विजयपुरा और बागलकोट जिलों तथा कलबुर्गी संभाग के सभी जिलों में अप्रैल से दो महीने के लिए सरकारी कार्यालयों में काम के घंटे में बदलाव किया है।

इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक इन दो महीनों के दौरान सरकारी कार्यालय सुबह आठ बजे से दोपहर 1.30 बजे तक खुलेंगे।

परिपत्र में कहा गया कि कर्नाटक राज्य सरकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को एक प्रस्ताव दिया था कि उक्त जिलों में उच्च तापमान के कारण कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पालन करने में होने वाली कठिनाई को देखते हुए अप्रैल और मई में कार्यालय के काम के घंटों में बदलाव किया जाए।

भाषा धीरज नरेश

नरेश