कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर और उनके भाई को सड़क दुर्घटना में मामूली चोटें आईं |

कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर और उनके भाई को सड़क दुर्घटना में मामूली चोटें आईं

कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर और उनके भाई को सड़क दुर्घटना में मामूली चोटें आईं

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 10:56 AM IST
,
Published Date: January 14, 2025 10:56 am IST

बेलगावी (कर्नाटक), 14 जनवरी (भाषा) कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर और उनके भाई चन्नाराज हट्टीहोली बेलगावी के बाहरी इलाके में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन में लगे एयरबैग खुल गए जिससे किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मंत्री और उनके विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) भाई खतरे से बाहर हैं।

उसने कहा, ‘‘उन्हें (मंत्री) पैर में मामूली फ्रैक्चर हो गया है। अगले दो दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।’’

कार के चालक और गनमैन को भी मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब हेब्बालकर एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद बेंगलुरु से लौट रही थीं।

बेलगावी के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भीमशंकर ने संवाददाताओं को बताया कि कुत्ते को बचाने के लिए चालक ने गाड़ी को अचानक मोड़ दिया और उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी एक पेड़ से जा टकराई।

इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद एयरबैग खुल जाने से मंत्री और अन्य लोग बच गए।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers