कर्नाटक : व्यक्ति ने मंच पर मुख्यमंत्री के पास जाने की कोशिश की, सुरक्षाकर्मियों ने उसे हटाया |

कर्नाटक : व्यक्ति ने मंच पर मुख्यमंत्री के पास जाने की कोशिश की, सुरक्षाकर्मियों ने उसे हटाया

कर्नाटक : व्यक्ति ने मंच पर मुख्यमंत्री के पास जाने की कोशिश की, सुरक्षाकर्मियों ने उसे हटाया

:   Modified Date:  September 15, 2024 / 09:03 PM IST, Published Date : September 15, 2024/9:03 pm IST

(तस्वीर के साथ)

बेंगलुरु, 15 सितंबर (भाषा) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के पास अचानक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत वहां से हटा दिया।

घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति अपने हाथ में शॉल लिए हुए अचानक मंच पर कूदता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां सिद्धारमैया राज्य विधानमंडल और सचिवालय के सामने ‘अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’ समारोह के दौरान अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठे थे।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लाल और पीले रंग का कन्नड़ झंडे जैसा पटका पहने हुए व्यक्ति मुख्यमंत्री की ओर शॉल उछालने में सफल हो जाता है। अचानक हुई घटना से मुख्यमंत्री हतप्रभ दिखाई देते हैं और सुरक्षा कर्मचारी उसे तुरंत दूर ले जाते हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वह कनकपुरा का निवासी है और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति मुख्यमंत्री को शॉल भेंट करने के लिए उनके पास आ रहा था और उसने शॉल सिद्धारमैया की ओर उछाल दी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और मौके से दूर ले गई।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)