कर्नाटक: घर की किस्त न चुका पाने पर एक व्यक्ति ने की खुदकुशी, स्थानीय बैंक का अध्यक्ष गिरफ्तार |

कर्नाटक: घर की किस्त न चुका पाने पर एक व्यक्ति ने की खुदकुशी, स्थानीय बैंक का अध्यक्ष गिरफ्तार

कर्नाटक: घर की किस्त न चुका पाने पर एक व्यक्ति ने की खुदकुशी, स्थानीय बैंक का अध्यक्ष गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 12:36 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 12:36 pm IST

मंगलुरु, 19 दिसंबर (भाषा) मंगलुरु के एक गांव में 47 वर्षीय एक व्यक्ति ने घर की किस्त न चुका पाने पर कथित तौर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और यह कदम उठाने से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें ‘मंगलुरु कैथलिक कोऑपरेटिव बैंक’ (एमसीसी) के अध्यक्ष पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बैंक के अध्यक्ष अनिल लोबो को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उसने बताया कि मामला मंगलवार को ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के पर्मंकी गांव का है जहां मनोहर परेरा ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह कदम उठाने से पहले मनोहर ने अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे कई व्हॉट्सएप समूहों में और लोगों को भेजा।

वीडियो में मनोहर को तुलू भाषा में बोलते सुना जा सकता है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘एमसीसी बैंक के अनिल लोबो इसके (यह कदम उठाने के लिए) लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने मेरा घर जब्त कर लिया और 15 लाख रुपये का भुगतान करने के बावजूद मेरे खाते से अलग से नौ लाख रुपये भी फर्जी तरीके से निकाल लिए।’’

पुलिस आयुक्त ने बताया कि मनोहर के भाई मेलबर्न परेरा की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपों की जांच करने तथा घटना के तथ्यों की पुष्टि करने के लिए एक विस्तृत जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि अनिल लोबो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा, इन्दु खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)