तलवार लेकर विधायक की कार का पीछा कर रहा था शख्स, हमला करने से पहले ही हो गया काम |

तलवार लेकर विधायक की कार का पीछा कर रहा था शख्स, हमला करने से पहले ही हो गया काम

जिला पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे बताया कि उक्त मामले में फलनीर निवासी रियाज (38) को गिरफ्तार किया गया है और अपराध में कथित रूप से इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार को भी जब्त कर लिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: October 15, 2022 11:56 am IST

Man arrested for chasing MLA’s car: मेंगलुरु, 15 अक्टूबर । कर्नाटक के मेंगलुरु में बेलथांगडी के विधायक हरीश पूंजा की कार का पीछा कर उन पर हमला करने का प्रयास करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे बताया कि उक्त मामले में फलनीर निवासी रियाज (38) को गिरफ्तार किया गया है और अपराध में कथित रूप से इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार को भी जब्त कर लिया गया है।

read more:  Milk Price Hike: महंगा हुआ दूध, दिवाली से पहले अमूल ने आम आदमी को दिया जोरदार झटका, देखें नई कीमत

सोनवणे के मुताबिक, रियाज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-341, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है।

Man arrested for chasing MLA’s car: सोनवणे के अनुसार, जब आरोपी को हिरासत में लिया गया, तब उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ, लेकिन मामले में आगे की जांच जारी है।

उक्त घटना के बाद विधायक के वाहन के चालक ने बंतवाल ग्रामीण पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

read more:  1 नवंबर से राजधानी में राज्योत्सव और ​आदिवासी नृत्य महोत्सव, राज्यों को और केंद्र शासित प्रदेशों को दिया जाएगा न्योता

पुलिस को दी अपनी शिकायत में चालक ने कहा था कि बृहस्पतिवार को पूंजा जब बेलथांगडी जा रहे थे, तब कुछ बदमाशों ने पडिल से फरंगीपेटे तक उनकी कार का पीछा किया।

चालक ने शिकायत में दावा किया था कि जब वह कार को सड़क किनारे ले गया तो बदमाशों ने विधायक के बारे में अपशब्द कहे और तलवारें लहराईं।

 
Flowers