कर्नाटक: लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जमीर को नोटिस भेजा |

कर्नाटक: लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जमीर को नोटिस भेजा

कर्नाटक: लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जमीर को नोटिस भेजा

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2024 / 03:39 PM IST
,
Published Date: November 16, 2024 3:39 pm IST

मंगलुरु (कर्नाटक), 16 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान ने शनिवार को कहा कि आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें समन भेजा है।

मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति के संबंध में उनके खिलाफ छापा मारा और बाद में मामला विस्तृत जांच के लिए भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) को सौंप दिया।

खान ने कहा कि एसीबी ने विस्तृत जांच के लिए मामला लोकायुक्त को सौंप दिया।

उन्होंने कहा, “यह एक नियमित नोटिस है। इसमें कुछ भी नया नहीं है।”

सूत्रों ने कहा कि 2021 में आईएमए पोंजी घोटाला मामले की जांच के दौरान ईडी ने खान के खिलाफ छापा मारा था।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers