कर्नाटक। Karnataka Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों में लगातार दौरे और सभाओं का दौर जारी है। सभी पार्टियां अपने-अपने प्रयास करने में लगी हुई हैं। इसी बीच कांग्रेस की ओर से भी दौरों का दौर जारी ही है। वहीं लोकसभा के पहले और दूसरे चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं और अब लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान होने को हैं। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। जिसके मद्देनजर अब स्टार प्रचारक भी मैदान में उतर रहे हैं और अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक के एक कांग्रेस विधायक का वीडियो सामने आया है जिसमें मतदाताओं को वोट के लिए धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।
Read More: COWIN Certificate Se Hati PM Modi Ki Photo: COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाई गई पीएम मोदी की तस्वीर!, सामने आई ये वजह
Karnataka Lok Sabha Election 2024:
दरअसल, लोकसभा चुनावों के बीच कर्नाटक के कांग्रेस विधायक राजू केज वोट के लिए अब मतदाताओं को धमकाते हुए दिख रहे हैं। कर्नाटक के कागवाड से कांग्रेस विधायक ने एक जनसभा में मतदाताओं को धमकाते हुए कहा कि अगर वो कांग्रेस को भारी संख्या में वोट नहीं देंगे। यह पहली बार नहीं है कि केज ने इस तरह का विवादित बयान दिया है। चिक्कोडी का कागवाड ऐसी टिप्पणियां करने के लिए बदनाम है।
Read More: Radhika Khera vs Sushil Anand: खुलकर सामने आई राधिका खेड़ा.. सुशील आनंद को बताया ‘दुशील’.. कका भूपेश से भी सवाल..
Karnataka Lok Sabha Election 2024: बता दें कि इसके पहले भी राजू ने सार्वजनिक भाषण के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर एक चौंकाने वाली टिप्पणी करने के बाद सुर्खियां बटोरीं और इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “क्या 140 करोड़ की आबादी वाले देश में कोई पीएम नहीं बनेगा? आज का युवा कहता है, मोदी तो मोदी है। तुम उसके पीछे क्यों लार टपका रहे हो?”