कर्नाटक में गाय, भैंस खरीदने के लिए महिलाओं को ब्याज पर मिलेगी सब्सिडी |

कर्नाटक में गाय, भैंस खरीदने के लिए महिलाओं को ब्याज पर मिलेगी सब्सिडी

कर्नाटक में गाय, भैंस खरीदने के लिए महिलाओं को ब्याज पर मिलेगी सब्सिडी

:   Modified Date:  July 5, 2024 / 11:46 PM IST, Published Date : July 5, 2024/11:46 pm IST

मंगलुरु, पांच जुलाई (भाषा) कर्नाटक सरकार ने वर्ष 2024-25 में महिला किसानों को डेयरी व्यवसाय में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें गाय और भैंस जैसे दुधारू पशुओं की खरीद के वास्ते लिये गए ऋण का समय पर भुगतान करने पर ब्याज पर छह प्रतिशत ब्याज अनुदान देने का फैसला किया है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत वर्तमान वित्त वर्ष में विभिन्न बैंकों से ऋण लेने वाले प्रत्येक लाभार्थी को गाय और भैंस की खरीद के लिए अधिकतम 65,000 रुपये के ऋण पर छह प्रतिशत ब्याज अनुदान (3,625 रुपये) दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए दक्षिण कन्नड़ जिले में राष्ट्रीयकृत, ग्रामीण और सहकारी बैंकों से डेयरी व्यवसाय के लिए ऋण लेने वाली महिला किसानों से नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान या संबंधित ताल्लुक पशु अस्पताल से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।

भाषा इन्दु धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)