लॉकडाउन में 1 जून से दर्शनार्थियों के लिए खुलेंगे मंदिर के पट, 52 मंदिरों में कल से शुरु होगी ऑनलाइन बुकिंग

लॉकडाउन में 1 जून से दर्शनार्थियों के लिए खुलेंगे मंदिर के पट, 52 मंदिरों में कल से शुरु होगी ऑनलाइन बुकिंग

  •  
  • Publish Date - May 26, 2020 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

बेंगलूरु: कोरोना संकट के बीच कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने 1 जून से मंदिरों को खोलने का फैसला लिया है। प्रदेश के 52 मंदिरों में कल से ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू होगी। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मंदिरों में भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा।

Read More: VIP की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से एसपी होंगे जिम्मेदार, डीजीपी ने दिए जनप्रतिनिधियों की पुख्ता सुरक्षा के निर्देश

बता दें कि कर्नाटक में अब तक 2182 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 705 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 44 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: छत्तीसगढ़ में मिले 36 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में 271 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या