कर्नाटक की भाजपा सरकार पर ‘40 प्रतिशत कमीशन’ लेने का आरोप लगाने वाले ठेकेदार का निधन |

कर्नाटक की भाजपा सरकार पर ‘40 प्रतिशत कमीशन’ लेने का आरोप लगाने वाले ठेकेदार का निधन

कर्नाटक की भाजपा सरकार पर ‘40 प्रतिशत कमीशन’ लेने का आरोप लगाने वाले ठेकेदार का निधन

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2024 / 08:26 PM IST
,
Published Date: September 19, 2024 8:26 pm IST

बेंगलुरु, 19 सितंबर (भाषा) कर्नाटक की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान हुए कथित ‘40 प्रतिशत कमीशन घोटाले’ को उजागर करने में अहम भूमिका निभाने वाले राज्य ठेकेदार संघ के अध्यक्ष डी. केम्पन्ना का बृहस्पतिवार को यहां निधन हो गया।

उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि 84 वर्षीय केम्पन्ना का उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और तीन बेटियां हैं।

केम्पन्ना के नेतृत्व में ठेकेदारों के संघ ने पूर्ववर्त भाजपा सरकार के दौरान मंत्रियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों और अन्य लोगों द्वारा ‘उत्पीड़न’ का आरोप लगाया था। ठेकेदारों ने संगठन ने आरोप लगाया था कि ठेके देने और बिल को मंजूरी देने के एवज में ‘40 प्रतिशत कमीशन’ की मांग की जाती थी और इस संबंध में केम्पन्ना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भी लिखा था।

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में तत्कालीन विपक्षी कांग्रेस ने ठेकेदार संघ के ‘40 प्रतिशत कमीशन’ के आरोपों को चुनावी मुद्दा बनाया था। माना जाता है कि चुनाव में भाजपा की हार का एक कारण यह आरोप भी था।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने केम्पन्ना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘आज देश ने एक निडर आवाज खो दिया है जो किसी दबाव या प्रलोभन के आगे नहीं झुका।’’

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘राज्य ठेकेदार संघ के अध्यक्ष केम्पन्ना के निधन से दुखी हूं। उन्होंने 40 प्रतिशत कमीशन घोटाले को उजागर किया था जो पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान देश भर में सुर्खियों में रहा। उन्होंने ठेका कार्यों में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई।’’

उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने भी शोक व्यक्त करते कहा कि केम्पन्ना की मृत्यु ठेकेदारों के संघर्ष और उनकी आवाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)