नई दिल्ली। कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा के दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मुलाकात करने पर कई तरह की अटकलें निकल रही थी। इसमें सबसे ज्यादा इस्तीफे की चर्चाएं थी। हालांकि, येदियुरप्पा ने जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद इस्तीफे की अटकलों को ट्विस्ट दे दिया है।
ये सब अफवाह है, कल मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और हमने राज्य के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की। अगले महीने के पहले हफ़्ते में मैं फिर दिल्ली आऊंगा: इस्तीफा देने के सवाल पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा pic.twitter.com/nlGN2qR8Of
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2021
पढ़ें- दो वाहनों की भिड़ंत, नायब तहसीलदार समेत 3 की मौत, 1…
येदियुरप्पा ने बयान दिया है कि वे पीएम मोदी से कर्नाटक के विकास के मुद्दों पर बात हुई।
पढ़ें- पढ़ें- Inspectors transfer list surajpur : इस थाने के बदले…
हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, येदियुरप्पा ने पीएम मोदी से कहा है कि वे उनके हर निर्देश का पालन करेंगे। अगर पीएम मोदी कहेंगे तो वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।
पढ़ें- Police Constable requirement 2021 : कॉन्स्टेबल के 2…
उन्होंने आगे कहा कि ये सब अफवाह है, कल मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और हमने राज्य के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की। अगले महीने के पहले हफ़्ते में मैं फिर दिल्ली आऊंगा।