भाजपा के विज्ञापन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने पलटवार किया |

भाजपा के विज्ञापन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने पलटवार किया

भाजपा के विज्ञापन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने पलटवार किया

:   Modified Date:  November 7, 2024 / 07:19 PM IST, Published Date : November 7, 2024/7:19 pm IST

बल्लारी (कर्नाटक), सात नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई द्वारा कर्नाटक सरकार के खिलाफ ‘‘वादा किया, धोखा दिया’’ शीर्षक से विज्ञापन जारी करने और वादे पूरे न करने का आरोप लगाए जाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को पलटवार किया व ‘‘वादा दिया, पूरा किया’’ का नारा दिया।

बल्लारी जिले के संदूर कस्बे में विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कर्नाटक सरकार द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा (शक्ति योजना) सहित गारंटी योजनाओं के ‘‘सफल कार्यान्वयन’’ पर बल दिया। ‘‘वादा दिया, पूरा किया।’’

सिद्धरमैया ने कहा कि भाजपा का काम इसी तरह से ‘‘झूठ फैलाना’’ है और यही इसकी ‘‘पारिवारिक परंपरा’’ है। उन्होंने कहा कि ‘‘भाजपा के अधूरे वादों’’ के विपरीत कर्नाटक की पांच प्रमुख गारंटी योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से लोगों को मिल रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काले धन को वापस लाने और रोजगार सृजन जैसे आश्वासनों को ‘‘अधूरे वादे’’ करार दिया और सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘आपके अच्छे दिन कहां हैं?’’

मुख्यमंत्री ने ‘‘झूठ’’ फैलाने के लिए विज्ञापनों पर ‘‘भारी खर्च’’ करने को लेकर भी भाजपा की आलोचना की ।

भाषा खारी पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)