कर्नाटक: 18 विधायकों के निलंबन पर विस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने वित्त विधेयक के हित में काम किया’ |

कर्नाटक: 18 विधायकों के निलंबन पर विस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने वित्त विधेयक के हित में काम किया’

कर्नाटक: 18 विधायकों के निलंबन पर विस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने वित्त विधेयक के हित में काम किया’

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 06:47 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 6:47 pm IST

मंगलुरु, 24 मार्च (भाषा) कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यू टी खादर ने सोमवार को कहा कि वह विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 18 विधायकों को निलंबित करने के अपने फैसले पर कायम रहेंगे।

खादर यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे राज्य के हित में यह कठिन लेकिन जरूरी फैसला लेना पड़ा। कोई और विकल्प नहीं था, क्योंकि विधायकों ने 21 मार्च को राज्य वित्त विधेयक पेश किए जाने से ठीक पहले सदन में हंगामा किया और अभद्र व्यवहार किया।”

खादर ने कहा कि अगर उन्होंने उस समय व्यवस्था बहाल नहीं की होती, तो शायद उस दिन वित्त विधेयक पेश नहीं किया जाता।

अध्यक्ष ने कहा कि शुरू में वह विधायकों के इस तरह के ‘अनियंत्रित और असंसदीय’ व्यवहार के पीछे की मंशा को समझ नहीं पाए।

खादर ने कहा, “लेकिन जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि विपक्षी विधायक वित्त विधेयक को पारित होने से रोकने की कोशिश कर रहे थे और राज्य के वित्त को खतरे में डालने का उनका एक छिपा हुआ मकसद था। बजट सत्र के आखिरी दिन वित्त विधेयक को मंजूरी नहीं मिलने से राज्य का सामान्य कामकाज बाधित हो जाता, जिससे वेतन देने और व्यय का प्रबंधन करने में मुश्किलें आतीं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या छह महीने का निलंबन बहुत लंबा नहीं है, जिस पर उन्होंने दोहराया कि यह दंडात्मक नहीं बल्कि सुधारात्मक उपाय था।

अध्यक्ष ने कहा, “मैंने उन्हें (भाजपा विधायकों को) अपने तौर-तरीके और संवैधानिक मुद्दों की समझ सुधारने के लिए पर्याप्त समय दिया। मुझे उम्मीद है कि वे इसे व्यक्तिगत तौर पर नहीं, बल्कि सौहार्दपूर्ण तरीके से लेंगे।”

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)