Karnataka Assembly Elections 2023: पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (एस) के सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक विधानसभा के लिए मई में होने वाले चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका दिया हैं। उन्होंने पार्टी का किसी भी दल के साथ गठबंधन की खबरों को ख़ारिज कर दिया है। देवेगौड़ा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में कहा हैं की “एचडी कुमारस्वामी ने इस चुनाव में किसी भी दल के साथ जानें से इंकार कर दिया हैं। उन्होंने कहा हैं की राज्य में वह अकेले अपने ही दम पर बहुमत लाएंगे’ देवेगौड़ा ने कहा की पार्टी का मकसद फिलहाल राज्य में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करना हैं।
देवेगौड़ा ने कहा की यह चुनाव राष्ट्रीय पार्टी और एक क्षेत्रीय पार्टी के बीच हैं। ऐसे में इसे कौन जीतेगा यह कह पाना काफी मुश्किल हैं। उन्होंने आगे कहा की ज्यादातर नेता खुद की जीत का दावा कर रहे हैं, कई लोग कह रहे हैं की इस बार त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनेगी तो वही लोग पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में भी जमकर चर्चा कर रहे हैं। देवेगौड़ा ने कहा की कुमारस्वामी राज्य के सबसे बड़े नेता हैं।
फिर महंगे होंगे पेट्रोल-डीजल, इस वजह से फिर लगेगी कीमतों में आग, जानें कितना होगा इजाफा
Karnataka Assembly Elections 2023: गौरतलब हैं की 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) की बीच गठबंधन हुआ था। तब जेडीएस ने 37 जबकि कांग्रेस 78 सीटें जीती थी। वही जब इस बार भी उनसे गठबंधन से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने साफ़ कहा की उनकी पार्टी इस बार अपने दम पर बहुमत साबित करेगी और राज्य में सरकार बनाएगी।
Follow us on your favorite platform: