यादगीर (कर्नाटक), 11 अप्रैल (भाषा) यादगीर जिले के शाहपुर में एक कार की सरकारी बस से टक्कर हो गई, जिससे कार सवार तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात मद्दारकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 150ए पर हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतक यादगीर तालुका के वरकनहल्ली गांव के निवासी थे। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)