कर्नाटक : पुलिया से टकराई मोटरसाइकिल, 16 वर्षीय लड़के की मौत |

कर्नाटक : पुलिया से टकराई मोटरसाइकिल, 16 वर्षीय लड़के की मौत

कर्नाटक : पुलिया से टकराई मोटरसाइकिल, 16 वर्षीय लड़के की मौत

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 12:46 AM IST
,
Published Date: January 19, 2025 12:46 am IST

कडपा, 18 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में धर्मस्थल-सुब्रमण्य राजमार्ग पर कडपा के नुजीबलतिला गांव के पास 16 वर्षीय एक लड़के की उस समय मौत हो गई जब उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने इस घटना की सूचना देते हुए बताया कि मृतक की पहचान आशीष के रूप में हुई है। वह एक स्थानीय निजी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था। वह अपनी मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल पर पुलिया के अवैज्ञानिक निर्माण को किशोर की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस जांच कर रही है कि नाबालिग आशीष को मोटरसाइकिल से स्कूल जाने की अनुमति क्यों दी गई थी।

कडपा के तहसीलदार ने पुलिस को मृत छात्र के माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है।

भाषा

इन्दु, रवि कांत रवि कांत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers