नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी कर्णम मल्लेश्वरी को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की पहली कुलपति नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि वह मल्लेश्वरी से मिले हैं और इस बारे में उनके साथ विस्तार से चर्चा की।
read more: तैयार हो रही कोरोना की ‘सुपरवैक्सीन’, खत्म हो जाएगा वैरिएंट का झंझट और महामारी का खतरा !
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू हो रही है। हमारा बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ। मुझे यह कहते हुए बेहद गर्व है कि ओलंपिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी जी पहली कुलपति होंगी। आज उनके साथ मुलाक़ात हुई और विस्तार से चर्चा हुई।’’