Karani Sena contract to kill Lawrence Bishnoi : जोधपुर: कॉन्ट्रक्ट किलिंग के लिए भारत से लेकर कनाडा तक सुर्खियां बटोरने वाले जेल में बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अब तक जहां कथित तौर पर अपने गुर्गो को बड़े नामचीन लोगों की सुपारी देता रहा है तो वही इस बार खुद उनके हत्या की सुपारी दी गई है। तो आइये जानते है किसने और क्यों लॉरेंस बिश्नोई की सुपारी दी है?
Karani Sena contract to kill Lawrence Bishnoi दरअसल राजस्थान के आसपस इलाकों में सामजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाली करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111/- रुपये (एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार ग्यारह सौ ग्यारह) पुरस्कार की घोषणा की है। बता दें कि करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में भी बिश्नोई गैंग का नाम आया था।
जो पुलिसकर्मी आंतकवादी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उस पुलिसकर्मी को @RRKarniSena की तरफ से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए नगद इनाम दिया जाएगा@IAMRAJSHEKHAWAT pic.twitter.com/QnTEwGAi9j
— Karni Sena (@RRKarniSena) October 21, 2024
‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी को
1 hour ago