Kanwar Yatra Hearing: 'नेमप्लेट' विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दुकानों में मालिकों के नाम लिखने के फैसले पर लगी अंतरिम रोक, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई |

Kanwar Yatra Hearing: ‘नेमप्लेट’ विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दुकानों में मालिकों के नाम लिखने के फैसले पर लगी अंतरिम रोक, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

Kanwar Yatra Hearing: 'नेमप्लेट' विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दुकानों में मालिकों के नाम लिखने के फैसले पर लगी अंतरिम रोक, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2024 / 02:40 PM IST
,
Published Date: July 22, 2024 2:06 pm IST

Kanwar Yatra Hearing: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के कांवड़ यात्रा से जुड़े एक आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की। पयूपी सरकार के आदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिकों के नाम लिखने को कहा गया। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ियां यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले सरकारी निर्देश पर रोक लगा दी है और कांवड़ियां यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले उनके निर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी किया है। साथ ही कोर्ट ने तीनों राज्यों को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। कोर्ट ने कहा कि दुकानदारों को अपना नाम बताने की जरूरत नहीं है। वे सिर्फ यह बताएं कि उनके पास कौन-से और किस प्रकार के खाद्य पदार्थ उपलब्ध हैं।  यह भी कहा गया कि खाद्य विक्रेताओं को मालिकों और कर्मचारियों के नाम लिखने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।

Read More: UP Road Accident: दर्दनाक हादसा… रोडवेज और प्राइवेट बस की भीषण टक्कर से तीन लोगों की मौत, हादसे में 49 घायल 

नहीं है औपचारिक आदेश

बता दें कि याचिकाकर्ताओं के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि यह चिंताजनक स्थिति है, जहां पुलिस अधिकारी समाज को बांटने का बीड़ा उठा रहे हैं। उन्होनें ने कहा कि अल्पसंख्यकों की पहचान करके उनका आर्थिक बहिष्कार किया जाएगा। इतना ही नहीं यूपी और उत्तराखंड के अलावा दो और राज्य इसमें शामिल हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या यह प्रेस स्टेटमेंट था या औपचारिक आदेश कि इन्हें प्रदर्शित किया जाना चाहिए? इसके बाद याचिकाकर्ताओं के वकील ने अुपने जवाब में कहा कि, पहले प्रेस स्टेटमेंट था और फिर लोगों में आक्रोश दिखने लगा और इस पर कहा गया कि यह स्वैच्छिक है, लेकिन वे इसका सख्ती से पालन कर रहे हैं। वकील ने कहा कि यह कोई औपचारिक आदेश नहीं है, बल्कि पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह एक छद्म आदेश है।

Read More: Dhar Bhojshala: धार भोजशाला मामले पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन का इंतजार…

किया जा रहा आर्थिक बहिष्कार

याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सीयू सिंह ने कहा कि अधिकांश लोग बहुत गरीब, सब्जी और चाय की दुकान चलाने वाले हैं और इस तरह के आर्थिक बहिष्कार के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी। इसका पालन न करने पर हमें बुलडोजर की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। यूपी प्रशासन दुकानदारों पर दबाव डाल रहा है कि वो अपने नाम और मोबाइल नंबर डिस्प्ले करें। ये सिर्फ ढ़ाबा तक सीमित नहीं है, रेहडी वालों पर भी दबाव बनाया जा रहा है। ताकि एक विशेष समुदाय का आर्थिक बहिष्कार किया जा सके।

सरकार को नोटिस भेज मांगा जवाब

Kanwar Yatra Hearing: वहीं अब इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में जारी नेम प्लेट से संबंधित आदेशों पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने तीनों राज्य की सरकारों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है। शुक्रवार तक इस नेम प्लेट विवाद मामले में जवाब पेश करने को कहा गया है। नेम प्लेट विवाद में 26 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि नेम प्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के बाद फाइनल फैसला सुना सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा है कि कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों का नाम नहीं, केवल परोसे जाने वाले भोजन के प्रकार बताने की जरूरत होगी। इस प्रकार, कोर्ट ने सरकार और प्रशासन की ओर से नेम प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers