कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल बस और ऑटो की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सक्तेपुर निवासी टैम्पो चालक मान सिंह बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री के लिए काम करता है। वह रोज रात में 17-18 कर्मियों को लेकर फैक्ट्री जाता था। मंगलवार को भी वह कर्मचारियों को लेकर फैक्ट्री जा रहा था। इसी दौरान फजलगंज से अहमदाबाद जाने के लिए निकली बस ने किसान नगर के पास टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस और टैम्पो दोनों सड़क किनारे सात फीट गहरे गड्ढे में पलट गए।
Kanpur: 17 people lost their lives after a collision between a bus and an auto in Sachendi area.
“Four people are undergoing treatment at Hallet hospital. The bus was going to Delhi from Lucknow,” IG Mohit Agrawal says. pic.twitter.com/iuCBSs0Cf0
— ANI UP (@ANINewsUP) June 8, 2021
जम्मू कश्मीर के रामबन में ट्रक के खाई में गिरने…
37 mins ago