बेंगलुरु, 19 जनवरी (भाषा) फिल्मकार नतेश हेगड़े की कन्नड़ फिल्म ‘वाघाचिपानी’ को 75वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की ‘फोरम मेन श्रेणी’ में प्रदर्शन के लिए चुना गया है। यह सम्मान पाने वाली ‘वाघाचिपानी’ पहली कन्नड़ फिल्म है।
‘वाघाचिपानी’ को ‘पांच महाद्वीपों की 30 फिल्मों’ में चुना गया है। बर्लिनले के नाम से लोकप्रिय यह फिल्म महोत्सव जर्मनी के बर्लिन में 13 से 23 फरवरी तक आयोजित होगा।
‘वाघाचिपानी’ हेगड़े की दूसरी फिल्म है। उनकी पहली फिल्म ‘पेड्रो’ को दुनिया भर के फिल्म समारोहों में काफी सराहना मिली थी।
‘पेड्रो’ बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) में भी अभी तक प्रदर्शित नहीं हुई है।
लेकिन यह ‘पेड्रो’ ही थी जिसने उन्हें ‘वाघाचिपानी’ के लिए अनुराग कश्यप जैसे निर्माता को खोजने में मदद की।
नतेश हेगड़े ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अनुराग और मेरी मुलाकात एक फिल्म महोत्सव में हुई थी, जहां ‘पेड्रो’ फिल्म दिखाई जा रही थी और इसके बाद हम दोस्त बन गए। उन्होंने मुझसे कहा कि वह मेरी अगली परियोजना से किसी न किसी रूप में जुड़ना चाहते हैं। इस तरह वे ‘वाघाचिपानी’ के सह-निर्माता बन गए। ’’
भाषा रवि कांत रवि कांत धीरज
धीरज
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाकुंभ का एक ही संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा…
11 mins agoजनता के बीच खराब छवि वाले लोगों के लिए राकांपा…
19 mins ago