Eyewitness to Kanjhawala case nidhi, was arrested under the NDPS Act.

Kanjhawala Case : अपराधी है कंझावला केस की चश्मदीद गवाह निधि, इस गंभीर अपराध में गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

Kanjhawala Case: कंझावला केस की एक मात्र चश्मदीद निधि को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, निधि पहले

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2023 / 12:17 PM IST
,
Published Date: January 7, 2023 12:17 pm IST

नई दिल्ली : Kanjhawala Case: कंझावला केस की एक मात्र चश्मदीद निधि को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, निधि पहले एनडीपीएस (NDPS) केस में गिरफ्तार हो चुकी है। निधि तेलंगाना से गांजा लेकर ट्रेन के माध्यम से आगरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। जहां 6 दिसंबर 2020 को उसे गिरफ्तार किया गया था। निधि के साथ समीर और रवि के नाम के लड़के भी गिरफ्तार हुए थे, फिलहाल निधि जमानत पर बाहर है। निधि की उस समय की फोटो भी सामने आई है, जब उसको गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें : भारत में डरा रहे कोरोना के आंकड़े, आज मिले इतने नए मरीज…. 

पुलिस ने निधि को गांजे के साथ किया था गिरफ्तार

Kanjhawala Case: पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर सीढ़ियों के बराबर में बनी स्टील की बेंच पर दो शख्स और एक लड़की बैठी थी। पुलिस को देखकर सकपकाकर अपने हाथों में बैग लेकर ये तीनों तेजी से जाने लगे। जब उनको रोका गया तो नहीं रुके। फिर पुलिस ने तीनों को पकड़ा और जब पूछा गया तो उन्होंने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार कर ली।

यह भी पढ़ें : टॉपलेस फोटोशूट करवाकर सुर्ख़ियों में आई थी ये अभिनेत्री, तीनों खान के साथ किया काम, अब जी रही गुमनामी की जिंदगी 

निधि और दोनों लड़कों ने कबूल किया था गुनाह

Kanjhawala Case: जानकारी के अनुसार, पकड़े जाने के बाद निधि और अन्य दो लड़कों ने अलग-अलग एक ही बात कही कि जब साहब आपने हम लोगों को पकड़ ही लिया है और हम लोगों ने सही-सही पूरी बात आपको बता दी है कि बैग में गांजा है तो आप लोग हमें किसी अधिकारी के पास क्यों ले जा रहे हैं? हमें नहीं जाना है। आप हमारी तलाशी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price Today: राजधानी में 100 रुपए से नीचे आया पेट्रोल का दाम, डीजल भी हुआ सस्ता, जानिए आज क्या है भाव

10 किलो गांजा हुआ था बरामद

Kanjhawala Case: पुलिस के मुताबिक, निधि और उसके दो साथियों के पास से बरामद गांजे को तोला गया तो उसका वजन 10 किलोग्राम निकला। पुलिस ने तलाशी के दौरान निधि के पास से एक एंड्रॉयड फोन और 200 रुपये बरामद किए थे। निधि ने बताया था कि ये फोन उसका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें