नई दिल्ली : Kanjhawala Case: कंझावला केस की एक मात्र चश्मदीद निधि को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, निधि पहले एनडीपीएस (NDPS) केस में गिरफ्तार हो चुकी है। निधि तेलंगाना से गांजा लेकर ट्रेन के माध्यम से आगरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। जहां 6 दिसंबर 2020 को उसे गिरफ्तार किया गया था। निधि के साथ समीर और रवि के नाम के लड़के भी गिरफ्तार हुए थे, फिलहाल निधि जमानत पर बाहर है। निधि की उस समय की फोटो भी सामने आई है, जब उसको गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें : भारत में डरा रहे कोरोना के आंकड़े, आज मिले इतने नए मरीज….
Kanjhawala Case: पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर सीढ़ियों के बराबर में बनी स्टील की बेंच पर दो शख्स और एक लड़की बैठी थी। पुलिस को देखकर सकपकाकर अपने हाथों में बैग लेकर ये तीनों तेजी से जाने लगे। जब उनको रोका गया तो नहीं रुके। फिर पुलिस ने तीनों को पकड़ा और जब पूछा गया तो उन्होंने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार कर ली।
Kanjhawala Case: जानकारी के अनुसार, पकड़े जाने के बाद निधि और अन्य दो लड़कों ने अलग-अलग एक ही बात कही कि जब साहब आपने हम लोगों को पकड़ ही लिया है और हम लोगों ने सही-सही पूरी बात आपको बता दी है कि बैग में गांजा है तो आप लोग हमें किसी अधिकारी के पास क्यों ले जा रहे हैं? हमें नहीं जाना है। आप हमारी तलाशी ले सकते हैं।
Kanjhawala Case: पुलिस के मुताबिक, निधि और उसके दो साथियों के पास से बरामद गांजे को तोला गया तो उसका वजन 10 किलोग्राम निकला। पुलिस ने तलाशी के दौरान निधि के पास से एक एंड्रॉयड फोन और 200 रुपये बरामद किए थे। निधि ने बताया था कि ये फोन उसका है।
शमशान घाट ले जाते ही जिंदा हो गया शख्स! देखकर…
2 hours ago