आगरा। Kangana Ranaut Received Notice: उत्तर प्रदेश के आगरा की एक विशेष अदालत ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को राष्ट्रदोह के एक मामले में अपना पक्ष रखने के लिए एक और मौका देते हुए नोटिस जारी किया। बता दें कि, आगरा की सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत के न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह ने ये नोटिस जारी किया।
दरअसल, राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का वाद दायर किया था, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया था लेकिन न तो वह खुद आईं और न ही उनकी ओर से कोई हाजिर हुआ।
Kangana Ranaut Received Notice: अदालत ने माना कि कंगना को पहला नोटिस प्राप्त नहीं हुआ इसलिए दोबारा नोटिस कर सुनवाई 12 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कर दी गयी। कंगना रनौत पर 26 अगस्त को टीवी चैनलों पर दिए साक्षात्कार में किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने और इसके पहले 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाने का आरोप है।
मगरमच्छ की खोपड़ी ले जाने के आरोप में कनाडा का…
21 mins ago