Kangana Ranaut filed nomination from Mandi Lok Sabha

Lok Sabha Election 2024: ‘कहीं ये मेरे लिए फर्स्ट एंड लास्ट न हो’, क्या कंगना को सता रहा हार का डर? जानें नामांकन के बाद क्यों कही ये बात…

Kangana Ranaut filed nomination from Mandi Lok Sabha: क्या कंगना को सता रहा हार का डर? जानें नामांकन के बाद क्यों कही ये बात...

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2024 / 02:10 PM IST
,
Published Date: May 14, 2024 2:10 pm IST

Kangana Ranaut filed nomination from Mandi Lok Sabha: शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि इस चुनावी मैदान में मंडी से कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को उतारा है। वहीं इस बार मंडी सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

Read more: Show Cause Notice to Health Officer: अपर संचालक ने स्वास्थ्य अधिकारी को थमाया शो-कॉज नोटिस, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब… 

वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले कंगना ने कहा, मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज पीएम मोदी बड़ी काशी से और मैं छोटी काशी से नामांकन दाखिल करने जा रही हूं। कंगना के नामांकन के दौरान उनकी मां आशा रनौत भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा, हम जहां भी जहां रहे हैं, अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Read more: Congress New Oppointment: कांग्रेस को मिला राधिका खेड़ा का विकल्प.. इस महिला पत्रकार को दी ‘नेशनल कोऑर्डिनेटर’ की जिम्मेदारी, देखें आदेश..

Kangana Ranaut filed nomination from Mandi Lok Sabha: हम कंगना के लिए दुआएं मांग रहे हैं। कंगना के ऊपर ये लोग तीखी टिप्पणी कर रहे हैं, न ये कांग्रेस की नारी शक्ति को अच्छा लगेगा, न ही बीजेपी की नारी शक्ति को, सब के घर में महिलाएं-बेटियां हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी लिए ये फर्स्ट और लास्ट न हो। मुझे भी छोटी काशी से कई बार नामांकन करने का मौका मिले। उन्होंने कहा, जीत का परचम 4 जून को लहराएंगे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो