Kangana Ranaut filed nomination from Mandi Lok Sabha: शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि इस चुनावी मैदान में मंडी से कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को उतारा है। वहीं इस बार मंडी सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।
वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले कंगना ने कहा, मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज पीएम मोदी बड़ी काशी से और मैं छोटी काशी से नामांकन दाखिल करने जा रही हूं। कंगना के नामांकन के दौरान उनकी मां आशा रनौत भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा, हम जहां भी जहां रहे हैं, अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
Kangana Ranaut filed nomination from Mandi Lok Sabha: हम कंगना के लिए दुआएं मांग रहे हैं। कंगना के ऊपर ये लोग तीखी टिप्पणी कर रहे हैं, न ये कांग्रेस की नारी शक्ति को अच्छा लगेगा, न ही बीजेपी की नारी शक्ति को, सब के घर में महिलाएं-बेटियां हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी लिए ये फर्स्ट और लास्ट न हो। मुझे भी छोटी काशी से कई बार नामांकन करने का मौका मिले। उन्होंने कहा, जीत का परचम 4 जून को लहराएंगे।
हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/xwPZ0tV7Us
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024
संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग…
1 hour ago