Kangana accused Aditya Pancholi 'He gave me all kinds of pain',

‘उसने मुझे हर तरह का दर्द दिया’, कंगना रनौत का बड़ा खुलासा, बताया इस एक्टर ने किया बहुत परेशान

Edited By :  
Modified Date: February 20, 2023 / 04:49 PM IST
,
Published Date: February 20, 2023 4:49 pm IST

Kangana accused Aditya Pancholi: फायर ब्रांड अभिनेत्री और अपनी बातों को बेबाकी से मीडिया के सामने रखने वाली कंगना रनौत ने एक बड़ा खुलासा किया हैं. रनौत के इस खुलासे से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरा फ़िल्मी जगत भी हैरान हैं. कंगना ने बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता पर बड़े आरोप लगाएं हैं. उन्होंने उस अभिनेता का नाम लेते हुए बताय की उसने शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से उसे प्रताड़ित किया हैं. हालाँकि अभिनेत्री ने यह भी कहा की अब वह मजबूत हो चुकी है.

सावधान.. रेल यात्री App का डेटा लीक, इसमें 3.1 करोड़ यात्रियों का नाम, नंबर, ईमेल और लोकेशन शामिल, जाँच शुरू

बता दे, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद किया है जब उनके एक फैन ने पूछ आपके लिए सबसे ज्यादा डिफिनिंग पल कौन सा है जिसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा जब वो बहुत यंग थीं तो घर से भाग गई थीं लेकिन मुंबई जैसे शहर आकर उन्हें शोषण झेलना पड़ा। यहां कंगना बिना नाम लिए एक्टर आदित्य पंचोली पर निशाना साधती नजर आ रही हैं।

इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, बताया ‘अब इस्लामिक राह पर चलकर गुजारेंगी पूरी जिंदगी’

Kangana accused Aditya Pancholi:  दरअसल कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘जब मैं बहुत छोटी थी तब मैंने घर छोड़ दिया था, फिर मैं किसी ऐसे शख्स से मिली जिसने मुझे बहुत ज्यादा मानसिक, शारीरिक और इमोशनल दर्द दिया। टॉर्चर किया..मुझमें कुछ टूट सा गया और आज मैं बहुत मजबूत हो गई हूं। बता दे, कंगना ने साल 2017 में आदित्य पंचोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि एक्टर ने उनके साथ मार पीट और शारीरिक शोषण किया है। इस दौरान कंगना नाबालिक थी और आदित्य के साथ रिलेशनशिप में थी जबकि शादी शुदा थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers