Kanchanjunga Express Accident Latest Update: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कोलकाता जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की भिड़ंत के बाद हुए दर्दनाक हादसे में अब तक लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारी थी। वहीं, अब जानकारी मिली है कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल को पूरी तरह से अनदेखी किया था।
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन ने दी जानकारी
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि आज कंचनजंगा ट्रेन का एक्सीडेंट हुआ है। मालगाड़ी के ड्राइवर ने यात्री ट्रेन को टक्कर मार दी। शुरुआती जानकारी से पता चला कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की थी। इस वजह से पैसेंजर ट्रेन के सबसे पीछे का गार्ड का डिब्बा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आगे दो पार्सल वैन के डिब्बे थे, जो क्षतिग्रस्त हुए। चेयरमैन ने बताया कि बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। इस दुर्घटना में मालगाड़ी के चालक और कंचनजंगा के गार्ड की भी मौत हुई है। वहीं, अगरतला-सियालदाह रूट पर सभी रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं।
मानवीय चूक आई सामने
जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस दुर्घटना में मानवीय चूक सामने आई है, लेकिन सही जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगी। हमारी पूरी कोशिश है कि ट्रेन दुर्घटनाओं को रोका जा सके, इसके लिए कवच हमारी प्राथमिकता है। इसे मिशन मोड में बढ़ाया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल, त्रिपुरा के अगरतला से कोलकाता के सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। ये घटना सोमवार सुबह 8.55 बजे की बताई जा रही है। जब ये हादसा हुआ तो ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग सात किलोमीटर दूर रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी थी। इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल हो गए।