Man kills wife, son with sword before committing suicide

कलयुगी ने पिता ने पार की सारी हदें, पहले पत्नी फिर बेटे के साथ किया खौफनाक काम…

कलयुगी ने पिता ने पार की सारी हदें, पहले पत्नी फिर बेटे के साथ : Man kills wife, son with sword before committing suicide

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: November 21, 2022 6:06 am IST

जमशेदपुर । झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में रविवार को एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने से पहले तलवार से हमला कर अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना औद्योगिक नगरी आदित्यपुर के पॉश इलाके में हुई। पुलिस ने कहा कि इमैनुएल तेलेरा (51), उनकी पत्नी एनिमा (45) और उनके 10 वर्षीय बेटे के शव एम-टाइप में उनके किराए के घर में खून से लथपथ मिले थे।

यह भी पढ़े :  बिहार के वैशाली में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 15 लोगों को कुचला, सीएम और पीएम ने जताया शोक 

एनिमा नर्स के रूप में काम करती थीं। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा कि दंपति में अक्सर झगड़ा होता था और यह घटना उसी का नतीजा लग रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े :  नाइट क्लब में ताबड़तोड़ गोलीबारी, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 18 घायल

 

 
Flowers