Kalsarp Yoga is being formed at the beginning of the new year

नए साल की शुरुआत में बन रहा कालसर्प योग, कई उलटफेर के मिल रहे संकेत

Kalsarp Yoga is being formed at the beginning of the new year

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: December 10, 2021 3:55 pm IST

नई दिल्ली। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक नए साल की शुरुआत विश्व कुंडली में साल 2022 की शुरुआत में रात्रि 12 बजे के बाद कालसर्प योग बन रहा है, जिसमें राहु का मुख भाग्य स्थान में है। उन्होंने बताया कि केतु का स्थायित्व चंद्रमा और मंगल के साथ पराक्रम भाव में है, इस वजह से पृथ्वी पर हालात बेहद चिंताजनक रहेंगे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

पढ़ें- 17 तोपों की सलामी के साथ होगा CDS जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार

किसी बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है। आकाश से कोई आफत आ सकती है, भारी बारिश, बाढ़ या फिर किसी जगह एक साथ बहुत मात्रा में पानी भी बरस सकता है, जिससे जानमाल को बहुत नुकसान के योग हैं। भूकंप या फिर सुनामी आने के भी संकेत हैं।

पढ़ें- अजीब शौक.. हर हफ्ते दुल्हन बनती है महिला.. 16 साल से करती आ रही है ये काम

नए साल 2022 का उदय कन्या लग्न और वृश्चिक राशि में हो रहा है। साल के प्रारंभ में लग्न की स्थिति हस्त नक्षत्र के पहले चरण में और चंद्रमा ज्येष्ठ नक्षत्र के पहले चरण में रहेगा। ग्रहों की इस स्थिति के अनुसार, आने वाला साल कामगारों और बौद्धिक लोगों के लिए विशेष महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस साल भाग्य के भरोसे बैठने वालों को निराशा हाथ लगेगी। वहीं, इस साल की शुरुआत में ही कालसर्प योग बन रहा है, जिसकी वजह से किसी बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है।

पढ़ें- गर्लफ्रेंड से मिलने घर पहुंचा था युवक.. उसकी मां निकल गई ‘एक्स’, फिर देखिए कैसा था लड़के का रिएक्शन

ज्योतिषाचार्य की माने तो वाला साल 2022 शिक्षा और सेहत के लिए मिलाजुला रहने वाला है। शिक्षा की बात करें तो छात्रों के लिए आने वाले साल में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। पिछले सालों में कोरोना महामारी में शिक्षा का जो रुटीन बिगड़ा है, वो लाइन पर आने की पूरी उम्मीद है। वहीं सेहत की दृष्टि से आने वाले साल में स्थिति सामान्य रहेगी। हालांकि बीमारियों से बच्चों को बचाने की सलाह दी जाती है।

पढ़ें- फ्लर्ट कर रहा था बॉक्सर.. महिला के ‘ना’ कहने पर मुक्का मारकर तोड़ दी नाक

साल 2022 आर्थिक दृष्टि से पिछले सालों की अपेक्षा बेहतर रहेगा। कोरोना महामारी की वजह से जो व्यवस्थाएं गड़बड़ाईं थीं, उनमें इस साल राहत मिलने की पूरी उम्मीद है। साफ शब्दों में समझें तो पहले से हालात बेहतर होने की पूरी संभावना है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers