हैदराबाद, छह जनवरी (भाषा) वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य विजयसाई रेड्डी काकीनाडा बंदरगाह में हिस्सेदारी हस्तांतरण मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।
रेड्डी और अन्य पर कथित तौर पर अरबिंदो रियल्टी (जिसका नाम बाद में ऑरो इंफ्रा कर दिया गया) को कम कीमत पर ‘‘धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी, साजिश’’ के जरिए काकीनाडा सीपोर्ट्स लिमिटेड और काकीनाडा एसईजेड लिमिटेड में हिस्सेदारी देने का आरोप है।
आंध्र प्रदेश सीआईडी (अपराध जांच विभाग) पुलिस ने विजयसाई रेड्डी, वाई विक्रांत रेड्डी, एक अन्य पार्टी सदस्य वाई वी सुब्बा रेड्डी के बेटे और अन्य के खिलाफ काकीनाडा बंदरगाह और काकीनाडा एसईजेड में कथित रूप से ‘‘जबरन’ हिस्सेदारी हासिल करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। हालांकि, रेड्डी ने आरोपों से इनकार किया है।
रेड्डी ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट जारी कर आरोप लगाया कि उनके खिलाफ दर्ज मामला मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार का राज्य के वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने का एक और ‘‘सस्ता हथकंडा’ है।
भाषा
धीरज मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
स्पैडेक्स डॉकिंग नौ जनवरी के लिए स्थगित : इसरो
29 mins ago