Kaise Milega Confirm Ticket: Railways announced to run 94 additional trains

Indian Railways : त्योहारी सीजन में ट्रेन टिकट नहीं होगी मारामारी, रेलवे ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानकर झूम उठेंगे यात्री

त्योहारी सीजन में ट्रेन टिकट नहीं होगी मारामारी, रेलवे ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, Kaise Milega Confirm Ticket : Railways announced to run 94 additional trains

Edited By :   Modified Date:  October 21, 2024 / 07:52 AM IST, Published Date : October 21, 2024/7:49 am IST

लखनऊः Kaise Milega Confirm Ticket अक्टूबर-नवंबर के महीने में ट्रेनों में अत्याधिक भीड़ देखने को मिलती है। इन महीनों में दिवाली और छठ पूजा का त्योहार पड़ता है। इस समय यूपी-बिहार व अन्य राज्य जाने वाले यात्रियों को ट्रेन के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार सीट नहीं मिलती। कई बार टिकट कंफर्म नहीं होता। ऐसी स्थिति ना बने इसके लिए रेलवे ने पहले ही तैयारी कर ली है। दिवाली-छठ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

Read More : Premi-Premika Love Story : गूगल मैप के जरिए प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी.. आधी रात को घुस गया मां के कमरे में, हड़कंप मचते ही हो गया बुरा हाल, जानें पूरा माजरा 

Kaise Milega Confirm Ticket दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे 94 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाएगा। साथ ही नियमित ट्रेनों में 100 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा प्रदान की गई है ताकि यात्री टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकें। इतना ही नहीं 43 स्पेशल ट्रेनें लखनऊ मंडल से चलेंगी। वहीं 51 ट्रेन लखनऊ होकर गुजरेंगी।

Read More : IAS Transfer News: देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 19 IAS अधिकारियों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश 

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल डीआरएम आदित्य कुमार ने कहा कि लखनऊ मंडल के सभी 108 स्टेशन पर जहां पर टिकट काउंटर कम हैं वहां अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। साथ ही क्यूआर कोड के माध्यम से कैशलेस टिकट का काम शुरू कर दिया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 172 प्रतिशत स्पेशल ट्रेनों की बढ़ोतरी की गई है। उत्तर रेलवे में 2950 ट्रेनों में से लगभग 83 प्रतिशत त्योहार स्पेशल ट्रेनें यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम आदि राज्यों के लिए चलाई जाएंगी। इसमें लखनऊ, बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी आदि क्षेत्रों में सबसे ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं को स्टेशनों पर विशेष सुविधाएं किये जाने के आदेश दिये हैं।

Read More : flight ticket price: दिवाली पर मुख्यमंत्री का बड़ा तोहफा, अब मात्र 1000 रुपये में मिलेगा हवाई टिकट

लखनऊ से भोपाल के लिए चलेगी वंदे भारत

पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से लखनऊ के स्टेशनों से नई ट्रेन चलाने की तैयारी की है। रेलवे बोर्ड भोपाल से जल्द ही नई वंदे भारत ट्रेन चलाएगा। इसके साथ ही पुरी, कटरा और कोटा से ट्रेन चलाने के लिए बोर्ड को प्रस्ताव डीआरएम की तरफ से भेजा गया है। वहीं, गोमतीनगर स्टेशन के सेकंड फेज का का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp