K Annamalai left for London to learn 'leadership', took leave from political programme

Annamalai London Visit : ‘नेतागिरी’ सीखने लंदन रवाना हुए यहां के BJP प्रदेश अध्यक्ष, तीन महीने तक इस मशहूर यूनिवर्सिटी में करेंगे पढ़ाई, पार्टी से ली छुट्टी

'नेतागिरी' सीखने लंदन रवाना हुए यहां के BJP प्रदेश अध्यक्ष, तीन महीने तक इस मशहूर यूनिवर्सिटी में करेंगे पढ़ाई, K Annamalai left for London to learn 'leadership', took leave from political programme

Edited By :  
Modified Date: August 28, 2024 / 09:45 AM IST
,
Published Date: August 28, 2024 9:19 am IST

नई दिल्लीः K Annamalai left for London to learn ‘leadership’ ‘नेतागिरी’ के गुण सीखने के लिए तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई बुधवार को लंदन के लिए रवाना हो गए हैं। वे तीन महीने ब्रिटेन में रहकर मशहूर यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करेंगे। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें हवाई अड्डे पर भव्य विदाई दी।

Read More : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान, विराट कोहली को बता दिया ‘विलेन’, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भी कही ये बड़ी बात 

K Annamalai left for London to learn ‘leadership’ दरअसल, अन्नामलाई चेवनिंग गुरुकुल फेलोशिप फॉर लीडरशिप एंड एक्सीलेंस के लिए चुने गए हैं। इस दौरान वो ब्रिटेन के मशहूर यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करेंगे। यह फेलोशिप उन युवा नेताओं और प्रोफेशनल के लिए डिजाइन की गई है, जिनमें नेतृ्त्व करने की क्षमता है।यह सितंबर के मध्य से शुरू होगी और दिसंबर में पूरी होगी। आईपीएस की नौकरी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले अन्नामलाई ने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से इजाजत मांगी थी। वहां से अनुमति मिलने के बाद वे अब लंदन के लिए रवाना हो गए हैं।

Read More : Bengal Bandh Latest Update: कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में आज पूरा बंगाल बंद, सड़क पर उतरे भाजपा नेता, हेलमेट पहनकर कर निकले सरकारी बस ड्राइवर 

बता दें कि लोकसभा चुनाव में अन्नामलाई ने तमिलनाडू के कोयंबटूर सीट से चुनाव लड़ा था। वहां उन्हें डीएमके गणपति राजकुमार पी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। डीएमके उम्मीदवार ने उन्हें एक लाख 18 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था, लेकिन बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए राज्य की 39 में से 12 सीटों पर दूसरे स्थान पर रहा था। उसने एआईडीएमके को तीसरे स्थान पर खिसका दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp