Canada PM Justin Trudeau wishes Navratri to India

PM Justin Trudeau : कनाडाई PM के नरम पड़े तेवर..! भारत को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, कहा ‘सुधारना चाहते हैं रिश्ते’

PM Justin Trudeau: Canadian PM's attitude softened..! Wished Navratri to India, said 'want to improve relations'

Edited By :   Modified Date:  October 16, 2023 / 10:59 AM IST, Published Date : October 16, 2023/10:47 am IST

Canada PM Justin Trudeau wishes Navratri to India: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था की भारत सरकार ने कनाडा की धरती पर एक सिख स्वतंत्रता कार्यकर्ता, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जिस के बाद  कनाडा-भारत संबंधों में खटास आ गई है।  खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत सरकार ने कनाडा को कहा कि वो अपने 41 डिप्लोमैट्स 10 अक्टूबर तक वापल बुलाए। इस सख्ती के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का तेवर ठंडा पड़ गया हैं। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के साथ स्थिति को बिगाड़ना नहीं चाहता है। भारत के साथ रिश्ते जिम्मेदारीपूर्वक और रचनात्मक जारी रखेगा।

read more : MP Assembly Election 2023 : एक ही परिवार में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी! दिलचस्प होगा चुनाव.. 

Canada PM Justin Trudeau wishes Navratri to India :  हाल ही में भारत ने कनाडा के करीब 40 राजनेतिकों से देश छोड़ने को कहा था, जिसके बाद सूरतों का कहना है की कनाडा भारत से अपने संबंध को सुधारने को कोशिश में लगा हुआ है ।कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने ट्वीट कर कहा, नवरात्रि की शुभकामनाएं! मैं हिंदू समुदाय के लोगों और उन सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं जो इस त्योहार को मना रहे हैं”।

 

शुभकामनाएं देते हुए ट्रूडो ने कहा “सभी कनाडाई लोगों के लिए, नवरात्रि हिंदू समुदायों के समृद्ध इतिहास और संस्कृति के बारे में अधिक जानने और कनाडा के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक ढांचे में उनके अमूल्य योगदान को पहचानने का अवसर भी प्रदान करती है. आज के समारोह हमें याद दिलाते हैं कि विविधता कनाडा की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक है”।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp