जुनैद ने बॉलीवुड के तीनों खान की विरासत पर कहा : वे लगभग 40 वर्षों से शीर्ष पर बने हुए हैं |

जुनैद ने बॉलीवुड के तीनों खान की विरासत पर कहा : वे लगभग 40 वर्षों से शीर्ष पर बने हुए हैं

जुनैद ने बॉलीवुड के तीनों खान की विरासत पर कहा : वे लगभग 40 वर्षों से शीर्ष पर बने हुए हैं

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 03:35 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 3:35 pm IST

(किशोर द्विवेदी)

लखनऊ, 23 दिसंबर (भाषा) अभिनेता जुनैद खान ने कहा कि बॉलीवुड के तीनों खान-उनके पिता आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान पिछले कई दशक से ‘शानदार काम’ कर रहे हैं और मायानगरी में उनके लगभग 40 वर्षों से टिके रहने का कारण भी यही है।

जुनैद ने अपने नाटक ‘रनअवे ब्राइड्स’ के मंचन के लिए लखनऊ की यात्रा के दौरान बॉलीवुड के तीन बड़े खान की फिल्मी विरासत के बारे में खुलकर बात की।

‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए जुनैद (31) ने कहा, ‘वे (आमिर, शाहरुख, सलमान) सिर्फ ‘कुछ’ वर्षों से नहीं, बल्कि लगभग चार दशक से फिल्म उद्योग में शीर्ष पर बने हुए हैं। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं तीनों खान की विरासत के बारे में क्या कहूं। उन्होंने दशकों तक शानदार काम किया है, जो आसान नहीं है।’

यह पूछे जाने पर कि क्या पिता आमिर से की जाने वाली तुलना उन्हें दबाव में डालती है? जुनैद ने कहा, ‘अभी तक मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ है। पापा और मैं दिखने में बहुत अलग हैं, इसलिए हम कभी भी एक ही तरह के किरदार नहीं निभाएंगे। हालांकि, मैंने अभी इसका अनुभव नहीं किया है, लेकिन मुझे इससे कोई परेशानी भी नहीं है।’

लखनऊ में एक उत्सव के 12वें संस्करण में शिरकत करने पहुंचे जुनैद ने ‘रनअवे ब्राइड्स’ को मिली शानदार प्रतिक्रिया पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “यहां आकर बहुत अच्छा लगा। ऊर्जा बहुत बढ़िया थी और दर्शक भी शानदार थे।”

यह जुनैद की तीसरी लखनऊ यात्रा थी। इससे पहले वह अपने एक दोस्त की शादी और संगीत नाटक अकादमी में 2019 में मंचित नाटक “बोन ऑफ कंटेंशन” के लिए लखनऊ पहुंचे थे।

रंगमंच के प्रति अपने जुनून और फिल्मी करियर की बढ़ती व्यस्तता के बीच संतुलन बैठाने के बारे में पूछे जाने पर जुनैद ने कहा, “नाटकों के लिए आपको छह से आठ हफ्ते समर्पित करने की जरूरत होती है। उसके बाद रिहर्सल और मंचन के लिए कुछ दिन निकालने होते हैं।”

जुनैद ने अलग-अलग माध्यमों में विभिन्न प्रोजेक्ट में व्यस्त होने के बावजूद थिएटर को अपना पहला प्यार बताया। उन्होंने कहा, ‘थिएटर मेरा जुनून है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से प्रशिक्षण लेने और कुछ समय के लिए उनकी रिपर्टरी कंपनी के लिए काम करने के बाद मैं 2017 से भारत में थिएटर में काम कर रहा हूं। मैंने यहां लगभग सात से आठ नाटक और सौ शो किए हैं।’

नेटफ्लिक्स की पीरियड ड्रामा ‘महाराज’ में पत्रकार की भूमिका निभाने वाले जुनैद ने बताया कि 2025 में उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

उन्होंने कहा, ‘फैंटम फिल्म्स निर्मित मेरी एक फिल्म सात फरवरी को रिलीज होगी। यह एक मजेदार रोमांटिक कॉमेडी है, जो ‘महाराज’ से काफी अलग है। इसमें मेरे साथ खुशी कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगी।’

जुनैद ने बताया कि वह अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस की एक अनाम फिल्म में भी दिखाई देंगे, जिसका निर्देशन सुनील पांडे कर रहे हैं और जो 2025 के अंत में प्रदर्शित होगी।

जुनैद ने अलग-अलग पीढ़ी के उन कलाकारों का भी जिक्र किया, जिन्हें वह प्रेरणा के तौर पर देखते हैं।

उन्होंने कहा, ‘(अमिताभ) बच्चन साहब, इरफान खान, शाहरुख, करीना (कपूर खान), रानी (मुखर्जी) और शबाना आजमी सहित कई शानदार कलाकार हैं, जिन्होंने स्क्रीन (रुपहरे पर्दे) और स्टेज (रंगमंच) दोनों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।’

जुनैद ने कहा कि उन्हें फिल्मों में प्रदर्शन का मूल्यांकन करना पसंद नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘फिल्मों में प्रदर्शन बहुत हद तक निर्देशक और तकनीकी सेटअप पर निर्भर करता है। मंच पर आप प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकते हैं, लेकिन फिल्मों के लिए इसका कोई खास महत्व नहीं है।’

भाषा

किशोर आनन्द मनीषा पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers