सनातन धर्म की रक्षा के लिए यति नरसिंहानंद के साथ : जूना अखाड़ा |

सनातन धर्म की रक्षा के लिए यति नरसिंहानंद के साथ : जूना अखाड़ा

सनातन धर्म की रक्षा के लिए यति नरसिंहानंद के साथ : जूना अखाड़ा

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 06:28 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 6:28 pm IST

महाकुंभनगर, 26 जनवरी (भाषा) श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय धर्म संवाद रविवार को सनातन वैदिक राष्ट्र के संकल्प के साथ संपन्न हुआ, जिसमें जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि महाराज ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि का हर संघर्ष में साथ देने का संकल्प लिया।

यति नरसिंहानंद सरस्वती ट्रस्ट की महासचिव उदिता त्यागी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धर्म संवाद में हजारों की संख्या में संतों और सनातनियों ने यति नरसिंहानंद गिरि के आह्वान पर सनातन वैदिक राष्ट्र के लिए अपने प्राणों तक का बलिदान देने का संकल्प लिया।

उन्होंने बताया कि स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में हुए धर्म संवाद में संपूर्ण विश्व में इस्लामिक जिहाद के तहत हिंदुओं के निर्मम जनसंहार पर चिंता जताई गई और स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने समस्त हिंदू समाज से बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए आवाज उठाने एवं संघर्ष करने का आह्वान किया।

त्यागी ने कहा कि भारत के सबसे विवादास्पद संत यति नरसिंहानंद गिरी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद सबको यह आशा थी कि यति जी के स्वभाव में कुछ परिवर्तन होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि जूना अखाड़ा के वरिष्ठ संत लगातार उनके क्रिया-कलापों को देखते रहे और उनकी निगरानी करते रहे।

त्यागी ने कहा कि श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी जी महाराज, प्रधान श्रीमहंत प्रेम गिरी जी महाराज और प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज के मार्गदर्शन में जूना अखाड़ा के वरिष्ठ संतों ने हर परिस्थिति में इस्लामिक जिहाद से वैचारिक लड़ाई में महामंडलेश्वर यति जी का साथ देने का संकल्प लिया।

उन्होंने बताया कि धर्म संवाद में जगद्गुरु परमहंसाचार्य जी महाराज, महेंद्रानंद गिरी, महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती, महामंडलेश्वर जय अंबानंद गिरी सहित कई संतों ने अपने विचार रखे।

भाषा

राजेंद्र पारुल

पारुल

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers