Chemicals in Anar Juice| Image Credit: @WeUttarPradesh
Chemicals in Anar Juice: नई दिल्ली। क्या आप भी सड़क किनारे बिकने वाली जूस पीना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके होश उड़ा देगी। जी हां, देश की राजधानी दिल्ली से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क किनारे बिकने वाले अनार के जूस में मिलावट करने का खुलासा किया जा रहा है।
रंगे हाथ पकड़ाया जूस विक्रेता
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, जब एक जूस विक्रेता अयूब खान को रंगे हाथ पकड़ा गया, तो उसने बताया कि उसके मालिक शोएब ने उसे जूस में केमिकल मिलाने के लिए कहा था। इस खुलासे के बाद प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
घर पर ताजा जूस बनाकर पीने की सलाह
Chemicals in Anar Juice: इस घटना ने एक बार फिर बाहर बिकने वाले खाद्य और पेय पदार्थों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग बाजार के खुले जूस के बजाय घर पर ताजा जूस बनाकर पीने को प्राथमिकता दें।
#दिल्ली: अनार के जूस में केमिकल मिलाने का वीडियो वायरल, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।
दिल्ली से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क किनारे बिकने वाले अनार के जूस में हार्ड केमिकल मिलाने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग जो ताजे फलों के जूस को… pic.twitter.com/BvzVCpTNGu
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 26, 2025