Judge's wife commits suicide at brother's house in Delhi

जज की पत्नी ने की खुदकुशी.. भाई के घर जाकर लगाई फांसी, मचा हड़कंप

जज की पत्नी ने की खुदकुशी.. भाई के घर जाकर लगाई फांसीः Judge's wife commits suicide at brother's house in Delhi

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : May 29, 2022/4:03 pm IST

नई दिल्ली : Judge’s wife commits suicide दक्षिण दिल्ली में स्थानीय अदालत के एक न्यायाधीश की पत्नी अपने भाई के आवास पर फांसी से लटकी मिली है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली के राजपुर खुर्द एक्सटेंशन में इस फ्लैट से तीन सुसाइड नोट भी बरामद किए गए हैं।

Read more : बाप बना हैवानः अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, नाबालिग ने मां के सामने बताई आपबीती 

Judge’s wife commits suicide एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि साकेत अदालत के एक न्यायाधीश ने शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना दी कि उनकी पत्नी सुबह करीब साढ़े 11 बजे मालवीय नगर बाजार गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। अधिकारी के मुताबिक उसके बाद न्यायाधीश ने साकेत थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और तब मामले की जांच की गई।

Read more :  पूर्व CM कमलनाथ का बयान, पिछड़ा वर्ग के साथ हुआ घोर अन्याय, 23 जगहों पर नहीं हुआ एक भी ओबीसी आरक्षण 

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तब उसने पाया कि कि 42 वर्षीय महिला ऑटो-रिक्शा में सवार हुई थी। ऑटो-रिक्शा चालक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने न्यायाधीश की पत्नी को राजपुर खुर्द इलाके में पहुंचा दिया था।

Read more :  केरल में मानसून की एंट्री.. तीन दिन पहले ही दी दस्तक, जानिए आपके राज्य में कब बदलेगा मौसम 

दक्षिणी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त बेनिता मैरी जयकर के मुताबिक ऑटो-रिक्शा चालक से प्राप्त जानकारी न्यायाधीश के साथ साझा की गई, जिन्होंने पुष्टि की कि उनका साला उस इलाके में रहता है। पुलिस उपायुक्त के अनुसार जब न्यायाधीश पुलिस के साथ उस फ्लैट पर पहुंचे तो उन्होंने फ्लैट बाहर से बंद देखा, फिर लोहे की ग्रिल तोड़कर पुलिस फ्लैट में दाखिल हुई तब उसने महिला को एक दुपट्टे के जरिए पंखे से फंदे से लटका हुआ पाया।

Read more :  मालदीव में वॉटर विला पर इंटरनेट सेंसेशन अवनीत कौर ने किया धमाकेदार डांस, बोल्ड अंदाज से बढ़ाई फैंस की धड़कनें 

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘यह पहली मंजिल पर एक खाली फ्लैट था। उसका (महिला का) भाई का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है। घटनास्थल से तीन सुसाइड नोट भी मिले हैं। शव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मुर्दाघर में भेज दिया गया है।’’ पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।