नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में संगठन स्तर पर एक बड़ा बदलाव आया है। बीजेपी संसदीय बोर्ड ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष चुना है। हालांकि गृहमंत्री अमित शाह फिलहाल पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे।
बीजेपी संसदीय बोर्ड के इस निर्णय के बाद मीडिया से बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा ने कई चुनाव जीते। लेकिन जब से पीएम ने उन्हें गृह मंत्री नियुक्त किया, अमित शाह ने खुद कहा कि पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और को दी जानी चाहिए। भाजपा संसदीय बोर्ड ने जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना है
यह भी पढ़ें : नक्सलियों के दो सहयोगी गिरफ्तार, लूट- हत्या की घटनाओं में थे शामिल
गौरतलब है कि जेपी नड्डा को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था। हालांकि, मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान भी जेपी नड्डा बीजेपी के अध्यक्ष पद की रेस में थे। लेकिन तब अमित शाह को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
2 hours ago