Central Govt Employees Meet CM Pushkar singh Dhami

रोजाना बिगड़ रहे जोशीमठ के हालात, केंद्र के अधिकारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात

अधिकारियों ने जोशीमठ की स्थिति के बारे में जानने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की! Joshimath Hotels

Edited By :   Modified Date:  January 10, 2023 / 01:28 PM IST, Published Date : January 10, 2023/1:10 pm IST

देहरादून: Joshimath Hotels गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने जोशीमठ की स्थिति के बारे में जानने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और ‘सब्सिडेंस जोन’ (प्रभावित क्षेत्र) में भूमिगत जल जमाव के स्थान का पता लगाने की जरूरत पर जोर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि जमीन के नीचे पानी जहां जमा हुआ है वह इलाका जोशीमठ में है लेकिन अभी पानी के स्रोत का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों के केंद्रीय दल ने कहा कि प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए पहचाने गए क्षेत्रों का भी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण किया जाना चाहिए।

Read More: श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का मौका, इन ​खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिली जगह

Joshimath Hotels आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इस मुद्दे को हल करने के लिए संबंधित सभी संस्थानों के वैज्ञानिकों की मदद ली जाएगी और राज्य सरकार को केंद्र की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय टीम से कहा कि जोशीमठ सांस्कृतिक, धार्मिक और सामरिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण शहर है और इसके जीर्णोद्धार के लिए एकीकृत प्रयासों की जरूरत होगी।

Read More: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ऑस्कर 2023 की पहली लिस्ट में शामिल, बेस्ट एक्टर कैटैगरी में शार्टलिस्ट हुए अनुपम खेर

उन्होंने कहा कि इलाके को बचाने और प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित शहर के लोगों के लिए एक राहत पैकेज तैयार कर रही है, जिसे जल्द ही केंद्र को भेजा जाएगा। जोशीमठ में जमीन धंसने से बुरी तरह प्रभावित दो होटलों को ‘‘यांत्रिक रूप से हटाने’’ का भी फैसलाा किया गया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक