IPL 2023 live updates: नई दिल्ली। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 सीजन में अपना खिताब बचाने की कोशिश कर रही है। उसकी शुरुआत इस सीजन में अभी तक ठीक-ठाक रही है। टीम ने 5 में से 3 मैच जीते हैं।
हालांकि अभी तक टीम पिछले सीजन जैसी लय में नजर नहीं आई है। उस पर अब गुजरात के लिए एक टेंशन और बढ़ गई है। अगले महीने उसे अपने एक गेंदबाज की कमी खलेगी, जो देश की खातिर कुछ दिनों के लिए आईपीएल से दूर रहेगा।
पहली बार आईपीएल में खेल रहे बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज जॉश लिटिल को उनके देश से बुलावा आया है। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिटिल को अगले महीने होने वाली अहम वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया है। इस सीरीज के जरिए आयरलैंड के पास वनडे विश्व कप में सीधे क्वालिफाई करने का मौका है।
आयरलैंड को मई में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए जॉश लिटिल को 14 सदस्यों वाले स्क्वॉड में शामिल किया गया है। ये सीरीज आयरलैंड में ही खेली जाएगी और इसकी शुरुआत 9 मई से होगी, जो 14 मई तक चलेगी। आयरलैंड के लिए ये सीरीज बेहद अहम है।
IPL 2023 live updates: अगर उसे इस साल के अंत में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री चाहिए तो उसे इस सीरीज को 3-0 से जीतना होगा। ऐसे में देश की खातिर जॉश लिटिल बीच में ही आईपीएल छोड़कर वापस आयरलैंड रवाना होंगे। वह 5 मई को आयरलैंड रवाना होंगे। हालांकि, सीरीज के बाद वह फिर से भारत वापस लौटेंगे। हालांकि इस दौरान वह 3 अहम मैच नहीं खेल पाएंगे।
Read more: अतीक अहमद की हत्या को लेकर यूपी के मंत्री का बड़ा बयान, बताया किसने और क्यों कराई हत्या ?
आपको बता दें कि जॉश लिटिल को गुजरात टाइटंस ने नीलामी में 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये आईपीएल में उनका पहला ही सीजन है। उन्होंने 5 में से 4 मैच खेले हैं और 3 विकेट अपने नाम किये हैं। जॉश लिटिल को गुजरात ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया है और पहले सीजन में कुछ मौकों को छोड़कर वह प्रभावित करते दिखे हैं।