Wayanad Landslides Update: वायनाड। केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 293 हो गई है जबकि 240 से ज्यादा लोग भूस्खलन के चौथे दिन भी लापता हैं। वहीं मौत और लापता होने का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। इस आपदा को देखते हुए मौसम विभाग ने फिर से वायनाड में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने फिर से कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा जताया है।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने केरल में हुए विनाशकारी भूस्खलन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और जटिल बचाव अभियान को अंजाम देने सबसे पहले पहुंचे सेवा सदस्यों और कर्मियों की बहादुरी की सराहना की। बाइडन ने एक बयान में कहा कि जिल (अमेरिका की प्रथम महिला) और मैं भारत के केरल राज्य में हुए विनाशकारी भूस्खलन से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं इस दुखद घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।
बाइडन ने आगे कहा कि हम जटिल बचाव अभियान में सहायता करने वाले भारतीय सेवा सदस्यों और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं की बहादुरी की सराहना करते हैं। हम इस कठिन समय में भारत के लोगों के के साथ हैं। बताया जा रहा है कि राहुल-प्रियंका आज भी पीड़ितों से मिलेंगे। आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।
Read more: इन राशि के जातकों को आज होगा बड़ा लाभ, कार्यक्षेत्र में होगी उन्नति और मिलेगा मान-सम्मान
Wayanad Landslides Update: बता दें कि केरल के वायनाड में आई तबाही में लाशों के निकलने का सिलसिला जारी है। वहीं जो लापता हैं उनके भी जीवित बचने की उम्मीद न के बराबर जताई जा रही है क्योंकि घटना को हुए 4 दिन हो गए हैं। बचाव अभियान में समय बीतता जा रहा है और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण यह और चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।