जोडी फोस्टर ने ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फिल्म दो बार देखी: पायल कपाड़िया |

जोडी फोस्टर ने ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फिल्म दो बार देखी: पायल कपाड़िया

जोडी फोस्टर ने ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फिल्म दो बार देखी: पायल कपाड़िया

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 05:36 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 5:36 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) प्रख्यात हॉलीवुड अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और आस्कर पुरस्कार विजेता जोडी फोस्टर ने ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फिल्म दो बार देखी है। फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया ने यह बात कही।

इस फिल्म को पुरस्कार समारोहों में लगातार सराहा जा रहा है।

‘न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल (एनवाईएफसीसी)’ द्वारा बुधवार शाम कपाड़िया को इसके लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार प्राप्त करते समय उन्होंने हालीवुड में कई लोगों से जुड़ने में मदद करने के लिए अमेरिका में फिल्म वितरक का आभार जताया।

उन्होंने 82वें ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स’ समारोह को याद किया जहां इस फिल्म को दो श्रेणियों में नामांकित किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ दिन पहले ‘गोल्डन ग्लोब्स’ में थे और जोडी फोस्टर ने हमारी फिल्म दो बार देखी। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि यह फिल्म सफल होगी।’’

कनी कुसरूति, दिव्या प्रभा और छाया कदम अभिनीत यह फिल्म तीन महिलाओं पर आधारित है। फिल्म में दो मलयाली नर्स प्रभा और अनु तथा उनकी रसोइया दोस्त पार्वती की कहानी दिखाई गई है।

कपाड़िया की यह फिल्म 22 नवंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे सराहा गया, हालांकि इसे ऑस्कर श्रेणी में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारत की चयन समिति द्वारा नहीं चुना गया। लेकिन भारत में बहुत से लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म 2025 के अकादमी पुरस्कारों में सामान्य श्रेणियों में अपनी छाप छोड़ेगी।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers