Jobs can be passed without giving exams, this government is giving special opportunity to 10th pass

बिना परीक्षा दिए पा सकते हैं नौकरी, 10वीं पास को ये सरकार दे रही खास मौका.. जल्द करें आवेदन

Jobs can be passed without giving exams, this government is giving special opportunity to 10th pass

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: November 25, 2021 1:39 pm IST

नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं।

पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगी एक और सौगात.. 34% हो जाएगा DA.. वेतन में भी होगा इजाफा.. देखिए नया अपडेट 

वे DTC की आधिकारिक वेबसाइट dtc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है।

पढ़ें- क्या कांग्रेस को खत्म करने की तैयारी में है ममता बनर्जी! मोदी-ममता और मुलाकात के निकल रहे बड़े मायने

आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। DTC ने एक वर्ष की अवधि (1-वर्ष) के लिए अल्पकालिक और संविदा के आधार पर इन पदों के लिए भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है।

पढ़ें- प्रदेश के 21 जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं, पॉजिटिविटी दर 0.08% इन जिलों में अभी कोरोना का एक भी मरीज नहीं 

बस ड्राइवर पद के उम्मी

Jobs can be passed without giving exams, this government is giving special opportunity to 10th pass

दवारों को किसी भी स्कूल बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही 3 साल पुराना हैवी ट्रांसपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।

पढ़ें- पहली बार देश में पुरुष से ज्यादा महिलाएं..शहर और गांव में दिखा बड़ा अंतर, प्रजनन दर भी घटी

के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत
आधार कार्ड
कक्षा 10 वीं का सर्टिफिकेट
वैध एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस
जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
पैन कार्ड
सर्विसमैन (यदि कोई हो)स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की विधिवत और हस्ताक्षरित प्रति

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें..

यहां से सीधे कर सकते हैं आवेदन

 

 

 
Flowers