Will not worry about job, start this business in 1 lakh, government will help 2.16 lakh

नौकरी की चिंता छोड़िए, 1 लाख में शुरू करें ये कारोबार, सरकार करेगी 2.16 लाख की मदद

Will not worry about job, start this business in 1 lakh, government will help 2.16 lakh

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: November 11, 2021 9:23 am IST

नई दिल्ली। अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करने चाहते हैं तो सरकार भी आपकी मदद कर सकती है। आपके पास 1 लाख रुपये हैं और आप अपने ही शहर में रहकर इसके जरिये कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप 1 लाख रुपये के निवेश के जरिए हर महीने 30 हजार रुपये से ज्यादा तक की कमाई कर सकते हैं।

पढ़ें- देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बनीं फाल्गुनी नायर, एक दिन में 26,869 करोड़ बढ़ी दौलत

सरकार मुद्रा स्कीम के जरिये आपकी मदद करेगी। सरकार ने मुद्रा स्कीम के तहत कई तरह के कारोबार के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इसी में एक प्रोजेक्ट है, जहां आपको खुद के पास से सिर्फ 1 लाख रुपये का ही निवेश करना होगा।

पढ़ें- 413 आदिवासियों को किया गया रिहा, 60 प्रकरणों में थे जेलों में बंद.. सीएम बघेल और मंत्री लखमा की पहल

शुरू करें ये बिजनेस
मुद्रा स्कीम के तहत तैयार किए गए प्रोजेक्ट रिपोर्ट में एक बिजनेस है मेटल से बनने वाले प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट. इसमें कटलरी से हैंड टूल और यहां तक कि खेती में काम आने वाले कुछ टूल भी बनाए जा सकते हैं। कटलरी की डिमांड तो हर घर में है।

पढ़ें- खुशखबरी, PF का ब्याज साढ़े 6 करोड़ लोगों के खातों में हो चुका है ट्रांसफर, ऐसे चेक करें बैलेंस

मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खर्च
सेट अप पर खर्च: 1.80 लाख रुपए
इसमें मशीनरी जैसे वेल्डिंग सेट, बफिंग मोटर, ड्रिलिंग मशीन, बेंच ग्रिंडर, हैंड ड्रिलिंग, हैंड ग्रिंडर, बेंच, पैनल बोर्ड व अन्य टूल्स आ जाएंगे।

पढ़ें- PM Kisan Yojna: इस तारीख को सभी किसानों के खाते में क्रेडिट हो जाएंगे 2000 रुपए, यहां चेक करें लिस्ट में अपना नाम 

रॉ मैटेरियल पर खर्च: 1,20,000 रुपए (2 माह के लिए रॉ मैटेरियल)
रॉ मैटेरियल में हर महीने 40 हजार कटलरी, 20 हजार हैंड टूल और 20 हजार एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट तैयार हो सकेंगे.
सैलरी व अन्य खर्च: 30 हजार रुपये प्रति माह
कुल खर्च: 3.3 लाख रुपये

पढ़ें- छठ पूजा के आखिरी दिन श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, महापर्व का समापन

कैसे होगी कमाई
प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार ऊपर दिए गए एस्टीमेंट में जो प्रोडक्ट तैयार होगा, उसके जरिए 1.30 लाख रुपये की मंथली सेल्स का अनुमान है. जबकि इस पर प्रोडक्शन कॉस्ट 91,833 रुपए आएगा। यानी ग्रॉस प्रॉफिट करीब 18,167 रुपए होगा। इसमें 13 फीसदी लोन की ब्याज दर के हिसाब से हर महीने 2,340 रुपये जमा करना होगा, जबकि इंसेंटिव का खर्च 1 फीसदी के हिसाब से करीब 1,100 रुपये आएगा. यानी नेट प्रॉफिट 27-35 हजार रुपये हर महीने होगा।

पढ़ें- T20 WC, आखिरी ओवर्स में पलट गया पासा, फाइनल में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड को शिकस्त

ऐसे में आप अपने प्रोडक्ट की सिर्फ बेहतर मार्केटिंग कर पाते हैं तो बिजनेस को और बढ़ाया जा सकता है। खास बात है कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार यह बिजनसे शुरू करने में करीब 3.30 लाख रुपये खर्च आएंगे। लेकिन अगर आप इसे करना चाहते हैं तो 2.16 लाख रुपये की मदद आसान किस्तों पर सरकार करेगी।

 

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers